
दुर्गग्रामीण । तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम हनोदा में प्रथम दिन के आयोजन में दुर्ग जनपद के 24 मंडलीयो की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने अपने उदबोधन में कहा भगवान राम का जीवन चरित्र सर्वथा अनुकरणीय हैं। हम सबके मन मंदिर में श्रीराम बसे हैं। भगवान राम चंद्र के जीवन चरित्र के माध्यम से लोक और समाज मे यह प्रदान की इस जीवन में कई कष्टो को सहन करते हुए कभी भी निराश व हताश नहीं होना है भगवान श्रीराम जी के चरित्र को जीवन में आत्मसात करें। मुख्य रूप से शलानी रिवेंन्द्र यादव,जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य बुध्वंतिन मधुरकर,दीपिका चन्द्राकर,सरपँच तेजराम चंदेल, उपसरपंच प्रवीण चन्द्राकर, विकास चन्द्राकर, हीरालाल चन्द्राकर, पंचराम कुंभकार,छेरकु राम देवांगन,हिमांशु साहू,गौकरण टण्डन,लेखराम सांडिल, देवीप्रसाद साहू,मोहल लाल साहू,शुशील साहू, दौलत राम साहू,डोमन चन्द्राकर, जमवनतींन,सरोजनी टण्डन,सुनेति चन्द्राकर, देवलाल ठाकुर रामखिलावन खुटेल,हेम बाई ,सरस्वती चन्द्राकर,जनपद पंचायत के वरिष्ट लेखा परीक्षण अधिकारी देवी सिंह धुर्वे, विकास विस्तार अधिकारी अशोक साव,सहायक लेखा अधिकारी नागदेवे ,चैनसिंह साहू,विमल डहरिया,तामेश्वर चन्द्राकर, बिरेन्द्र, संजय मस्की,रुचि वर्मा,रश्मि चोहँ सहित आसपास के सरपंच गण व दर्शक दीर्घा के रूप में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।मंच संचालन खिलेन्द्र कुमार यादव ने किया।
