दुर्गग्रामीण । तीन दिवसीय स्व.दाऊ रामचंद्र देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्म्मत महोत्सव आयोजन के माध्यम से दर्शकों ने हर्ष,उल्लास के वातावरण में नाचा कलाकारों द्वारा मनोरंजन के माध्यम से नशा मुक्ति , शिक्षा के प्रति जागरूक, स्वच्छता , लोक संस्कृति के बीच एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जब प्रदेश स्तर के आयोजन में पहली बार मंच दुर्ग जिले के ग्राम निकुम में मिला तो वे स्व रचित गीत, छोटे छोटे मनोरंजन के उपकरणों से तैयार धुन के माध्यम से आकर्षक वेशभूषा, आभूषण में सज धजकर इस तरह नृत्य कला ,नाट्य कला प्रसंग का प्रदर्शन किया । देखने वाले दर्शक भी पल भर के लिए विलुप्त हुई नाचा गम्मत के करीब पहुँच गए,उनके नृत्य ,वेशभूषा, नाट्य रंगबिरंगी पोशाकों में गुम होकर टकटकी निगाहों से मंच की ओर ही निहारते रहें। नृत्य के साथ बाँसुरी, मादर,पेटी, तबला , ढोल, झांझ, मंजीरे की कर्णप्रिय धुन और गायकों के उत्साह से भरे बोल ने सबकों भावविह्वल करते हुए थिरकने से भी मजबूर कर दिया। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार प्रदेश स्तर के इस आयोजन को देखकर हर किसी ने जहाँ तारीफ किया वहीं इस आयोजन में शामिल नाचा कलाकारों ने मंच मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि नाचा गम्म्मत के संस्कृति व लोककला को जन-जन तक पहुचाने का इससे बढि़या माध्यम हो नही सकता है। जीवन के उत्साह और उल्लास को नृत्य के माध्यम से पिरोकर नाचा गम्म्मत के कलाकारों ने मंच पर आकर्षक ढंग से प्रस्तुत कर अपने साथ छत्तीसगढ़ की पहचान को भी स्थापित किया। महोत्सव के समापन अवसर इस कार्यक्रम के सयोंजक रूपेश देशमुख ने इस आयोजन का उद्देश्य को लेकर अपनी विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने नाचा गम्मत कलाकारों की मांग पर प्रदेश में बोर्ड गठन की मांग अतिथियों से की ।
समापन दिवस पर इन नाचा पार्टी का हुआ आयोजन
मोर संगी जहुरिया नाचा पार्टी गुजरा धमतरी तुलसी के पूजा नाचा पार्टी कचांदुर बालोद,बेटा के सुरता नाचा पार्टी ऊपरवाह,माटी के मयारू नाचा पार्टी अचानकपुर फुलवारी मुंगेली,जय मां शारदा नाचा पार्टी कुसमी साल्हे भाठा महासमुंद, अमर ज्योति नाचा पार्टी कुल्हारदो राजनांदगांव, मया के फुलवारी नाचा पार्टी संतपाली महासमुंद, छत्तीसगढ़ लोक नाचा पार्टी घिना बालोद, जय गंगा मैया नाचा पार्टी कुही खुर्द की प्रस्तुती दी गई।