जामगांव आर।पाटन के ग्राम बेल्हारी शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तीन दिवसीय रामायण मेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ,26 वें वर्ष के इस मानस महायज्ञ में प्रथम दिवस दुर्ग,रायपुर,आरंग,महासमुंद,बागबाहरा की आधा दर्जन मंडलियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं बालकाण्ड के चयनित प्रसंगों पर चर्चा करते हुए संगीतमय श्रीरामकथा का श्रवण कराया ! आयोजन समिति के संस्थापक मनीष चन्द्राकर ने श्रीराम ज्योति प्रज्ज्वलित कर मानस अनुष्ठान की शुरुवात की ! देवमंच में राम दरबार की पूजा उपरांत यज्ञहवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली !
उद्घाटन समारोह में समाजसेवी गौतमचंद चौरड़िया ने कहा कि राम से बड़ा राम का नाम है,इस पवित्र नाम का जप और उनकी पावन कथा में हमारे जीवन की सारी व्यथा हरने की पूरी ताकत है,अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा नेता नेतराम निषाद ने कहा कि श्री राम की मर्यादा
भारतीय संस्कृति का आधार है,आज परिवार और समाज मे मर्यादा तार तार हो रही है,रामायण हमें मर्यादा पालन की सीख देती है,सरपंच जितेश्वरी साहू,मानस भूषण द्वय आशीष सिन्हा,रामकुमार शांडिल्य,पं सनत शर्मा,संस्थापक सदस्य यादमल गोलछा मंचासीन रहे !

इस दौरान आयोजन समिति द्वारा संस्था के दिवंगत सदस्य दीपक बंसोड़ की लोककला और मानस यात्रा को यादगार बनाने उनकी स्मृति में एक था दीपक नामक स्मारिका का विमोचन भी किया गया ! कार्यक्रम का संचालन पं अनिल शर्मा ने किया ! इस अवसर पर भूषण चन्द्राकर,रामसिंह बंसोड़,हलधर महमल्ला,संदीप शर्मा,आनंद बंसोड़,मोहित निषाद,अमित राठी,वेद अग्रवाल,अंकित शुक्ला,अभिषेक सेन,बाबूलाल साहू, अलख महतो,जगत सिन्हा, हरिश्चंद्र साहू,योगेंद्र साहू,बिसहत साहू सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे !