संजय साहू
अंडा। प्रदेश कार्यकारिणी कि बैठक रुपेश देशमुख के निवास पर बैठक हुआ तीन दिवसीय 17 , 18 एवं 19 मई को स्व रामचंद देशमुख प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव कार्यक्रम स्थल ग्राम निकुम पुरानी बस्ती जिला दुर्ग में लोककला के संरक्षण, संवर्धन व प्रदर्शन के उद्देश्य से आयोजित नाचा महोत्सव किया जा रहा है
नाचा गम्मत, जिसमें हमारे क्षेत्र के प्रसिद्घ कलाकारों के द्वारा अपनी हास्य अदाकारी, उनके भावपक्ष, नाचा पार्टी का उद्देश्य हमारे मानव समाज में निहित विभिन्न बुराइयों के प्रति के लिए, आगे आने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह सिर्फ मनोरंजन का साधनना होकर हमारी संस्कृति के साथ साथ समाज में विभिन्न बुराइयों के ऊपर कटाक्ष करने का माध्यम है। आगे कहा कि नाचा गम्मत धरोहर को सहेजने के लिए, हमारी आने वाली पीढी तक पहुंचाने के लिए हमारे युवा वर्ग आज परस्पर सामने आकर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं, जो निश्चित ही हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। बैठक में पद्मश्री डोमार सिंह नाचा संघ अध्यक्ष रंजीत चक्रधारी, सचिव ध्रुव साहू,संरक्षक रूपेश देशमुख, माखन साहू निरंजन नागवंशी पंचराम धनकर पवन धनकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
