अटल लैब का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, छात्रों ने ड्रोन बनाकर सफलता पूर्वक आकाश में उड़ाए

आशीष दास

कोंडागांव । नीति आयोग के अंतर्गत देश में संचालित अटल टिंकरिंग लैब का तीन दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग दिनांक 24 नवंबर से 26 नवंबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोर में आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को बेसिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में प्रशिक्षित किया गया।26 नवंबर तक चली इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग को अटल लैब इंस्ट्रक्टर प्रेमदत्त निषाद व कमल चंद्राकर द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि यह पूरी ट्रेनिंग प्रेक्टीकल पर आधारित है, ताकि छात्रों पर इसका दवाब न होकर वे इसका प्रेक्टिकल करके सीखें। इस रोबोटिक लैब में इंफ्रारेड सेंसर प्रोग्रामिंग, टच सेंसर प्रोग्रामिंग, अल्ट्रासोनिक सेंसर प्रोग्रामिंग आदि की ट्रेनिंग भी आगे की जाएंगी, जिसका बेसिक भी छात्रों को बताया गया। इस दौरान छात्रों ने रोबोट बनाए साथ ही ड्रोन बनाकर बड़े ही सफलता पूर्वक ड्रोन को आकाश में उड़ाए। इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों में शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, बीआरसी कर्ण सिंह बघेल, मॉडल स्कूल शा उमा विद्यालय फरसगांव के प्राचार्य बीके अठभैय्या, शिक्षक सोनसर्वे एवं शा उमावि धनोरा के प्राचार्य अपनी गरिमामई उपस्थिति दी। कार्यक्रमों को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य ललित राम सिन्हा एवं समस्त शिक्षक व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।