बालाजी फाइनेंस कंपनी में ऋण देने में हो रहे विलंब से आक्रोशित तीन चार आवेदक पहुंचे आफिस, कर्मचारियों से हुआ विवाद, पाटन की घटना


पाटन। पाटन के आजाद चौक में स्थित बालाजी फाइनेंस कंपनी में आज कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी मिल रही है। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। वही जानकारी मिली है कि लोन देने में देरी करने के कारण लोन लेने वाले आवेदक फाइनेस कंपनी के ऑफिस जाकर वहां के कर्मचारियों से विवाद किया और सीसी टीवी भी तोड़ दिए।

इसके बाद सभी लोग थाना भी पहुंचकर बालाजी फाइनेंस कंपनी शिकायत भी किया। हालांकि अभी पूरा मामला क्या इसे भी पुलिस समझने में लगी है। जानकारी के मुताबिक बालाजी फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए तीन माह पहले कुछ लोग आवेदन दिए थे लेकिन अभी तक लोन नहीं मिला। बार बार ऑफिस का चक्कर लगा कर आवेदक परेशान हो गए है।