नवागढ़ में मोटर पंप निकालने कुएं में उतरे तीन लोगों की मौत

बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुआं में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। कृषक परशराम साहू के खेत में खराब मोटर पंप को निकालने कुएं में उतरे मिस्त्री आत्माराम टी साहू (55), राकेश साहू (25), मी रामकुमार ध्रुव (45) की मौत हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीनों की मौत हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर नवागढ़ थाने के बग पुलिसकर्मी व नवागढ़ तहसीलदार नी विनोद बंजारे मौके पर पहुंचे।


नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे  ने बताया कि कृषक परशराम साहू ण के खेत में बने कुंए में लगी मोटर  खराब हो गई थी। इसे सुधारने के लिए मिस्त्री और मजदूर राकेश साहू उतरे थे। दोनों के ऊपर नहीं आने पर मजदूर रामकुमार ध्रुव भी नीचे उतरा, वो भी वापस नहीं आया। एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान चलाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा।