कुम्हारी। कुम्हारी पुलिस थाना अंतर्गत रिसाली भिलाई निवासी आलोक कुमार तिवारी ने कुम्हारी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया कि आर.डी.एन.ए. ग्लोबल सेल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड समता कालोनी रायपुर में फायनेंश डिपार्टमेंट में काम करता हूं।
दिनांक 27/08/2024 को डयूटी से छुटटी होने पर अपनी मोटर सायकल से रायपुर से वापस घर भिलाई आ रहा था, कि कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास उसके बगल मे बाथरूम करने के लिए समय 07:45 बजे, गाड़ी रोककर गया, उसी समय पैदल तीन अज्ञात लडके वहा आये और मुझे बोलने लगे की यहा क्या कर रहा है और बिना कारण के अश्लील गाली गलौज करने लगे और मारने की धमकी दिये,
उसमें से एक लडका मुझे पीछे से पकड कर पीठ के बल गिरा दिया और तीनो लडके द्वारा मेरे साथ हाथ मुक्का व लात पैर से मारने लगे तब मै अपनी बचाव करने के लिए उठकर वहा से इंडियन ऑयल पट्रोल पंप की तरफ भागा तब इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास भी एक लडका मिला जिसे पकडने का प्रयास किया तो छुडाकर भाग गया उनके द्वारा मारपीट के समय मेरा पाकेट से मोबाइल एवं पर्स गिर गया था जिसे बाद में जाकर तलाश करने पर पर्स एवं मोबाइल मिल गया।
पर्स मे रखे करीबन 5000 रूपये नही था उन अज्ञात लोगो के द्वारा मारपीट करने से मेरा दाहिने ऑख व नाक के उपर एवं दांत मे चोट लगने से खून निकला था। मुझसे मारपीट करने वाले अज्ञात लडकों मे एक लडका दुबला पतला साधारण उचाई, सामान्य बाल काला टीशर्ट जीन्स पैंट पहना था तथा दो लडके की उचाई लगभग 05, 5.1/2 फिट सामान्या बदन शर्ट पैंट पहने थे छत्तीसगढी बोल रहे थे उन लडको को मै देखकर पहचान लूंगा।
अज्ञात लडको का पता करते रहा लेकिन कोई पता नही चलने पर आज दिनांक 30/08/2024 को थाना आकर रिपोर्ट कर रहा हूं। हालांकि पीड़ित के शिकायत पर कुम्हारी पुलिस द्वारा भारतीय न्याय सहिंता बीएनएस की धारा 115 296 3(5) 351(2) के अनुसार अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।