पाटन। रायपुर-पाटन मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात को जामगांव एम रेस्ट हाउस के पास बाइक सवार तीन युवक एक हाईवा से टकरा गए। आरोपित हाईवा चालक ने बिना कोई सिग्नल दिए अचानक ब्रेक मार दिया था, जिससे पीछे से आ रहे बाइक सवार हाईवा से टकरा गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई और पीछे बैठे दो युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमलेश्वर पुलिस ने आरोपित हाईवा चालक के खिलाफ प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सांकरा निवासी राजकुमार बंजारे दो दोस्त गोविंदा डहरिया और सूरज बघेल के साथ बाइक से जामगांव एम जा रहे थे। बाइक को राजकुमार चला रहा था।
बिना सिग्नल दिये अचानक ब्रेक मार देने से हाईवा के ठीक पीछे चल रहे बाइक सवार गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सके और हाईवा से टकरा गए। टकराने से राजकुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं गोविंदा और सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मृतक के भाई सुनील कुमार बंजारे की शिकायत पर अमलेश्वर पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।
