रोमांचक रहा फाइनल मैच, सुपर ओवर में हुआ सांतरा की  टीम बनी चैंपियन, सोनपुर में क्रिकेट स्पर्धा का समापन


पाटन। ग्राम सोनपुर में जय मां ज्वाला क्रिकेट क्लब के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।।इस आयोजन का फाइनल मैच सांतरा एवं इंदिरा नगर सोनपुर के मध्य हुआ। जिसमें मैच टाई रहा ।।अंत में सुपर ओवर खिलाया गया जिसमें  सांतरा की  टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंदिरा नगर सोनपुर की टीम को 6 रनों से परास्त कर दिया । समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू समाज  के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका साहू थी।  विशेष रूप से गितेश्वरी सिरमौर सरपंच सोनपुर थी। इसके अलावा अन्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मीरा बाई सिन्हा  , पूर्व जनपद सदस्य संतराम कुंभकार , भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा, योगेश तिवारी मौजूद थे।