जनसेवा कल्याण समिति रौहा के द्वारा समिति के कार्यकर्ता व ग्रामवासी के सहयोग से अपने अपने घरों से बिजली देकर सभी खंभों में लगाया लाइट

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । जनसेवा कल्याण समिति रौहा के द्वारा आगामी दीपावली को देखते हुए ग्राम के खम्भों में भगवा ध्वज लगाया गया। साथ ही गांव के खंभों में लाइट ( बल्ब ) की व्यवस्था नहीं है। लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण कभी कभी छोटी मोटी घटनाएं घट भी जाती है। समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने एक बैठक रखकर गांव के अधिक अंधेरे वाले जगहों पर लाइट लगाने का निर्णय लिया। समिति के लोगों ने बताया कि गांव से लगा हुआ देवपुरा गांव है ,जो इसी मार्ग से ग्रामीण आना जाना करते हैं।ग्राम में कुछ आवारा कुत्ते भी है जो रात में आने जाने राहगीरों को भोंकते हैं। जिसकी वजह से घटनाओं की संभावना और बड़ जाती है।इसी सभी समस्या को गंभीरता से लेते हुए समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया कि अब से ऐसी कोई भी प्रकार कि घटना नहीं होने देंगे।जिसके चलते सुरक्षा का संकल्प लिया।इन्हीं सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्यकर्ताओं ने खम्भों में लाइट (बल्ब) लगाया तथा स्वयं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों से बिजली दिया है । बिजली का कनेक्शन कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरो से और कुछ को ग्रामवासिओं द्वारा दिया गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर महीने हमे तो 100 से 200 रुपये तो घर का बिजली बिल का भुगतान करते है।जिसमें कुछ और वृद्धि हो जाएगी।लेकिन ग्रामवासी एवं रात में आने जाने वाले को किसी भी प्रकार का अंधरे से ना जाना पड़ेगा तथा गांव में रोशनी रहेगी।लाइट लगाने में मुख्य रूप से महेंद्र चंद्रवंशी, टीकम निर्मलकर, कुलेश्वर चंद्रवंशी, आकाश चंद्रवंशी, संजू चंद्रवंशी, झयकुमार चंद्रवंशी, रामकुमार चंद्रवंशी,धीरज चन्द्रवंशी, अर्जुन साहू ,नीरज चंद्रवंशी, सुनील साहू ,राग चंद्रवंशी , सेवक निर्मलकर,मिथुन मानिकपुरी ,पूरन चंद्रवंशी,पोषण साहू ,विकास मानिकपुरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।