राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । बाघ के फूट प्रिंट व दहाड़ने की आवाज विगत 28 दिसम्बर से लोग देख उ सुन रहे हैं।किंतु इसे अब तक सार्वजनिक तौर पर देखे जाने की बात सामने नहीं आई है।इस बीच सोमवार को रहमान कापा के पहले गिट्टी खदान के पास शिवकुमार साहू द्वारा बाघ को देखा गया।शिवकुमार ने बताया कि बड़े कछार के पास बाघ बंदरों को दौड़ा रहा था।जिसके कारण बंदर आवाज कर रहे थे।बंदरों द्वारा आवाज करने पर उन्होंने देखा तो बाघ बंदर को दौड़ा रहा था,जिससे बन्दर जोर -जोर से आवाज कर रहे थे।इससे पहले शुक्रवार को बदौरा रोड में कोटना नाला में बाघ के ताजा फुट प्रिंट मिला था।जिसके बाद जंगल मे बाघ के होने की पुष्टि अधिकरियों द्वारा की गई थी।बाघ गिट्टी खदान ,बदौरा मार्ग के जंगलों में विगत सप्ताह भर से विचरण कर रहा है।वन विकास निगम क्षेत्र 498 कक्ष क्रमांक में ही अपना बसेरा बनाया हुआ है।जहां से निकलकर कर यह नगर की ओर गिट्टी खदान,क्रांति जलाशय,गरगरा व बदौरा में चहलकदमी कर रहा है।इस क्षेत्र में आस-पास के अनेक यादवों द्वारा मवेशी चराने का कार्य किया जाता है, जिससे इसे भोजन भी आसानी से उपलब्ध हो रहा है।यही कारण है कि बाघ यहीं आस-पास ही विचरण कर रहा है।

इन्हें रहना होगा सावधान-
ज्ञात हो कि इस वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 498 व 499 में शराबखोर,लकड़ी चोर,जुआड़ियों व पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग आते हैं।अब इन लोगों को सावधान रहना होगा,क्योंकि बाघ इसी क्षेत्र में है।कभी भी बाघ इन लोगों पर जा हमला कर सकता है।वन विभाग ने इसकी सूचना मुनादी कर क्षेत्र में दे दी है।
दो मवेशी के अवशेष मिले-बाघ द्वारा किये गए शिकार के दो अवशेष सामने आए हैं।सोमवार को गिट्टी खदान मार्ग रहमान कापा के पास एक भेड़ के अंतड़ी व अवशेष मिले हैं।इससे पहले करीब 8 दिन पहले रहमान कापा निवासी रज्जू पन्द्राम के बछड़ा का शिकार बड़े कछार के पास हुआ था।
कैमरे से हो रही निगरानी-वन विभाग द्वारा बाघ पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।जिसके लिए प्रति दिन जंगलों में सी सी कैमरा अलग-अलग स्थानों में लगाया जा रहा है।इसके अलावा फूट प्रिंट के माध्यम से बाघ के गतिविधि व स्थान पर नजर रखी जा रही है।वन विभाग के एसडीओ जशवीर सिंह मरावी ने बताया कि बाघ के फूट प्रिंट मीले हैं।कैमरे लगाकर बाघ की निगरानी कर रहे हैं।सोमवार शाम शिकार करने की भी जानकारी मिली है।बदौरा क्षेत्र में जाने वाले लोगों व गांवों को सतर्क रहने कहा गया है।