रायपुर।छत्तीसगढ़ में वन्यजीव संरक्षण और टाइगर के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने का जागरूकता संदेश देने के उद्देश्य से 22 से 24 नवंबर तक एक बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी से होगी, जिसमें 40 बाइक राइडर्स हिस्सा लेंगे। यह राइड रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी से शुरू होकर पहले दिन कवर्धा होते हुए अचनाकमार टाइगर रिजर्व तक जाएगी। दूसरे दिन राइडर्स गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के माध्यम से मैनपाट पहुंचेंगे और अंतिम दिन गोमरडा वन्यजीव अभ्यारण्य होते हुए बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य में समाप्त होगी।
इस यात्रा के दौरान राइडर्स लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, नंदनवन जंगल सफारी, भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण्य, अचनाकमार टाइगर रिजर्व, गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व, गोमरडा वन्यजीव अभ्यारण्य और बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस बाइक रैली का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की जैव विविधता विशेषकर बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं छ:ग के पर्यटन को बढ़ावा देना है।

बॉलीवुड अभिनेता अनिल चरणजीत भी होंगे शामिल
बॉलीवुड अभिनेता अनिल चरणजीत , जिन्होंने सूर्यवंशी और सिंह इज़ ब्लिंग जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाई है, इस बाइक राइड में शामिल होकर टाइगर संरक्षण के इस अभियान को और प्रभावी बनाने में सहयोग करेंगे।

अनिल चरणजीत का कहना है, “टाइगर संरक्षण हमारे पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन के लिए बेहद जरूरी है। मैं इस पहल का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।”