गभोड़ा स्कूल का टिन शेड उड़ा,बरसात में कैसे लगेगी कक्षाएं,कई स्कूल का यही हाल


पंडरिया-ब्लाक के बैगा बाहुल्य वनांचल ग्राम गभोड़ा के प्राथमिक शाला का टिन शेड शनिवार शाम तेज आंधी में उड़ गया। वन क्षेत्र में शनिवार शाम तेज आंधी के साथ बरसात हुई।जिसके चलते स्कूल का शेड उड़ गया।दो दिन बाद स्कूल खुलने वाला है,वहीं आंधी तूफान में कई स्कूलों के छत उड़ रहे हैं।पिछले दिनों प्राथमिक शाला बदौरा व छिंडीडीह का शेड उड़ गया था।एक दिन बाद मंगलवार को स्कूल खुलना है,लेकिन स्कूल में शेड नहीं है,कक्षाएं कैसे लगेगी।बदौरा स्कूल का शेड हवा में करीब पखवाड़े भर पहले उड़ गया था।जिसका आज तक मरम्मत नहीं किया गया।इसी प्रकार अधीकतर विद्यालयों के हैंड पम्प सूखे हुए हैं, जहां बच्चों को पेयजल व मध्यान्ह भोजन के लिए परेशान होना पड़ेगा।