आशीष दास
कोंडागांव । आयुष्मान भारत अंतर्गत राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा प्रदेश के आयुर्वेद औषधालयों को उन्नत कर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ जे आर नेताम के मार्गदर्शन में कोंडागाँव जिले में वर्तमान में संचालित 05 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में रोज सुबह सबेरे योग की पाठशाला लग रही है जहाँ तैनात आयुर्वेद चिकित्सक एवं योग प्रशिक्षक द्वारा ग्रामीणों और विद्यार्थियों को योग से निरोग रहने के गुर सिखाए जा रहे हैं।इसी क्रम में रविवार को आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोरगांव में की स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में भगवान धनवंतरि के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बोरगांव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति मात्र नही है अपितु यह जीवन शैली है जिसका पालन कर हम आजीवन निरोगी रह सकते हैं।आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना का ही मुख्य उद्देश्य है कि योग और आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली का अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर जन साधारण को स्वस्थ रखना है ।प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक औषधालय परिसर में नियमित योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जा रहा है जहाँ योग प्रशिक्षक डिसेंद्र यादव द्वारा विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम का बारीकी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पिलाया गया स्वास्थ्य वर्धक काढ़ा_ योग शिविर उपरांत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा मौसमी रोगों से बचाव के लिए गिलोय तुलसी का काढ़ा भी पिलाया गया।जिला नोडल अधिकारी डाॅ चंद्रभान वर्मा ने बताया कि कोंडागाँव जिला में वर्तमान में कुल 05 औषधालय बोरगांव, सिंगनपुर, कोरगांव, बीजापुर और कोपरा को आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है और अन्य 07 औषधालयों को भी आयुष एच डबल्यूसी की स्वीकृति मिल गई है जिन्हें बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।योग शिविर में सरपंच महेश कोर्राम, भूतपूर्व सरपंच चंद्रकला सरकार, तरूण साना, विनय भूषण दास, डाॅ पीएल बनपेला, योग प्रशिक्षक डिसेंद्र यादव, गीता विश्वकर्मा, किशोर मिस्त्री, रवी कुंडू, देवनाथ मरकाम, खगेश नाग सहित अन्य ग्रामीण एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।