‘हर घर तिरंगा’अभियान के तहत स्कूल मे तिरंगा मैराथन एवं क्लास डेकोरेशन का आयोजन

पाटन। हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वमी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल रानीतराई मे तिरंगा मैराथन एवं क्लास डेकोरेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे सेजस स्कूल के प्राचार्य  सी. एल. साहू, प्रियंका चतुर्वेदी, अनिल साहू, राजेंद्र कोरे, रूपेंद्र, शिल्पा ढोके, रूपक तिवारी आदि शामिल रहे।