दल्लीराजहरा ।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में शनिवार को नगर पालिका दल्ली राजहरा द्वारा निकाली गई, तिरंगा यात्रा मे सभी ने हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों के साथ एकता व सम र्पण का संदेश दिया lतिरंगा यात्रा मार्ग पर देशभक्ति गीत व भारत माता की जय नारों से गूंजता रहा यह तिरंगा यात्रा नगर पालिका से प्रारंभ होकर जैन भवन चौक से बस स्टैंड चौक गुप्ता चौक होते हुए वापस नगर पालिका परिषद पहुंचने पर एक समारोह के रूप में परिवर्तित हुआ l
नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के कायराना हमले को पूरा विश्व निंदा कर रहा हैl आतंकवादियों ने जिस तरह से पहलगाम बैसरन घाटी में पर्यटको पर जाति- धर्म पूछकर गोलियां बरसाई यह उसकी संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है lप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए देश की सेना को खुली छूट दी l देश की एकता अखंडता के साथ खिलवाड़ करने वाले आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया l हमारे देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर देश का मान बढ़ाया और पाकिस्तान को मात्र कुछ ही दिनों में उसकी औकात दिखा दियाl तिरंगा यात्रा में आए हुए जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किये l
कार्यक्रम का आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर द्वारा किया गया l इस तिरंगा यात्रा में नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे, पाषर्दगण, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, जनप्रतिनिधि गण,व्यापारीगण, भूतपूर्व सैनिकों के साथ दल्ली राजहरा के समस्त आम जनता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि,सफाई मित्र समूह की महिलाए, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उत्साह पूर्वक तिरंगा यात्रा में शामिल हुए l

- May 18, 2025
दल्लीराजहरा पालिका में निकाली तिरंगा यात्रा, आपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया जश्न
- by Balram Yadu