पाटन।
ग्राम पंचायत पन्दर में ” ऑपरेशन सिंदूर ” के तहत तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमे ग्राम प्रमुख सरपंच उमेश गजेन्द्र उपसरपंच आकाश वर्मा व सचिव श्री भुनेश्वर गजपाल पंच गण दयाशंकर वर्मा रेखा निर्मल रिंकू वर्मा बली राम यादव देवादास रात्रे श्रीमती भानुलता बारले आँचल भारती
सरिता वर्मा सनतवर्मा कुमारी आँचल वर्मा श्रीमती द्रौपति वर्मा
हरीश नायक ग्राम कोतवाल राजा बया व ग्राम वासी उपस्थित रहे|
