कसही में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा


पाटन। ग्राम कसही में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली है। इस अवसर पर
सरपंच योगेश्वरी गायकवाड उपसरपंच यमुना यादव  पंचगणखोमन, यमुना पटेल, चित्रलेखा, ममता धीवर, देवेन्द्र यादव, महेश सेन, भानमति गायकवाड, रोशनी धीवर सहित अन्य मौजूद थे।