पाटन।।राज्य सरकार द्वारा ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता और वीर जवानों के शौर्य व बलिदान को समर्पित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत चुनकटटा में भी देशभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व ग्राम पंचायत की सरपंच रोशनी राय ने किया। पंच छत्रपाल सिंह राजपूत, अरुण जांगडे, मया जोशी, हेमा जोशी, दसमत, द्रौपती गायकवाड, पूर्णिमा ठाकुर
(रोजगार सहायक), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा जांगडे, दीपा कुर्रे,कमला बंजारे पूर्व सरपंच भूषण सोनवानी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।
इस अवसर पर भुतपूर्व सरपंच भागवत यादव ने कहा कि “यह यात्रा न सिर्फ़ हमारे देश की आन-बान-शान का प्रतीक है, बल्कि हमारे जवानों के बलिदान को याद करने का भी एक सशक्त माध्यम है । गांव की गलियों से गुज़री यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति नारों से गूंज उठी। सभी नागरिकों ने एक स्वर में देश और सेना के प्रति अपने समर्पण का संकल्प लिया।
