कोंडागांव/बोरगांव । देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं, युवाओं को और देशवासियों को आजादी के असली महत्व के बारे में समझाने के साथ उसकी पहचान कराना है, साथ ही साथ उन सभी क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में छात्र छात्राओं, युवा पीढ़ी को समझाना है, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपना बलिदान और प्रमुख योगदान दिया था।
इसी उद्देश्य के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर छात्र छात्राओं को गांव के बुजुर्गों द्वारा सेनानियों के बारे मे प्रेरक कहानी सुनाया गया। इस दौरान गांव के वरिष्ठजन एवं बुजुर्गो ने देश के स्वतंत्रता सेनानी, स्मारक, वीर महापुरुष तथा राष्ट्रीय स्मारक से छात्र छात्राओं को अगवत कराया।
इस मौके पर संस्था के प्राचार्य ललित सिन्हा ने छात्रों को बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव का लक्ष्य लोगों में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना है।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल कोर्राम, महादेव कोर्राम, सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।