आज दिनांक 22-04-25 को ग्राम पंचायत गाढ़ाडीह में आंगनबाड़ी केंद्रों में पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें ग सरपंच सुश्री ज्योति ध्रुव, उपसरपंच – लोपेन्द्र वर्मा पंचगण निर्मला देवी ,अखिलेश परमेश्वर त्रिवेणी, मितानीन गुलायची”” वर्मा मीना यह पुसाम ओ. बा कार्य सुपरवाइजर कार्य नीलम तेजकुमारी, संतोषी, दादीणी ऊषा धनेश्वरी वअन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसमें पोषण संबंधी जानकारी दिया गया। गर्भवती महिलाओं को सही खान – पान के बारे में बताया गया। इसके तहत बच्चों के पोषण संबंधी विशेष जानकारी दी गई । अंत में गांव के उपसरपंच लोपेंद्र वर्मा द्वारा बच्चों के लिए पौष्टिक आहार का वितरण किया गया ।
