चंद्रभान यादव
जशपुर। कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल जी के निर्देशानुसार विकास खण्ड बगीचा के विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओ ने नगर पंचायत बगीचा के सभी गली-मुहल्लों में रैली नारे एवं बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का वृहद् अभियान चलाया। इस कार्य क्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम/हिन्दी माध्मय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा से 900 की संख्या में
छात्र/छात्राएं एवं 50 शिक्षक/शिक्षिकाएं डांड़पारा, सुखबासुपारा से होते हुए दुर्गा मंदिर से मुख्य मार्ग हाेते हुए गली मुहल्ले में घूमते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए बालक हायर सेकेण्डरी बगीचा के खेल ग्राउण्ड पहुंचे। संत गहिरा गुरू शासकीय महाविद्यालय बगीचा, सेंट विन्सेंट हाई स्कूल भड़िया एवं नोटरडेम हाई स्कूल जुरूडांड तीनों संस्थाओं से लगभग 750 की संख्या में छात्र-छात्राएं और 55 शिक्षक/शिक्षिकाएं तहसील चौक बगीचा से झांपीदरहा लोटा माेड़ बसस्टैण्ड होते हुए गली मुहल्ले में घूमते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए बालक हायर
सेकेण्डरी बगीचा के खेल ग्राउण्ड पहुंचे।, सरस्वती शिशु मंदिर बगीचा रौनी रोड से 300 छात्र-छात्राएं एवं 15 शिक्षक/शिक्षिकाएं रौनी रोड से बस स्टैण्ड बगीचा होते हुए गली मुहल्ले में घूमते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए बालक हायर सेकेण्डरी बगीचा के खेल ग्राउण्ड पहुंचे। स्वामी रामकृष्ण आश्रम बगीचा से 190 छात्र-छात्रएं एवं 20 शिक्षक/शिक्षिकाएं कुरूमकेला बस्ती के गली मुहल्लों में घूमते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए खेल मैदान बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा पहुंचे। डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा से 450 छात्र-छात्राएं एवं 20 शिक्षक/शिक्षिकाएं गम्हरिया होते हुए गली मुहल्लों में घूमते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए खेल मैदान बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा पहुंचे। सर्वेश्वरी बाल विद्या मंदिर बगीचा से 90 छात्र-छात्राएं एवं 10 शिक्षक/शिक्षिकाएं उपरगम्हरिया से होते हुए गली मुहल्लों में घूमते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए खेल मैदान बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा पहुंचे। उक्त कार्य क्रम में सभी विभागों के सभी अधिकारी/कर्म चारी स्कूली

बच्चों के साथ रैली में शामिल होकर नारा लगाते देखे गये। उपराेक्त समस्त रैलियां बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा के खेल मैदान में लगभग 3000 की संख्या में जनसमूह एकत्रित हुए एवं ‘‘चुर्नइ तिहार, जशपुर हे तैयार‘‘ के तहत स्वामी आत्मानंद ईंगलिसप मिडियम स्कूल बगीचा के मुख्य मैदान जशप्रण का चक्र बनाकर ‘‘जय हे, मैं भारत हंव‘‘ गीत पर मानव श्रृंखला के माध्यम आकर्षक ढंग से
मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। कार्य क्रम के दौरान शामिल समस्त छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी/कर्मचारियों का उत्साह अनुकरणीय रहा। छात्र-छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़िया आदिवासी महिला पुरूष
कृषक पोषाक में तैयार शाेभायमान रहकर सुंदर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्य क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा श्री आर.एस. लाल, एसडी. ओ.पी. बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बगीचा श्री प्रमोद कुमार सिंह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री एमआर. यादव, बी.आर.सी.सी. बगीचा श्री दिलीप टोप्पो, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बगीचा श्री मुद्रिका प्रसाद तिवारी, एस.डी.ओ. (आर्र.इ .एस.) श्री अजीत जायसवाल थाना प्रभारी बगीचा श्री सतीश सोनवानी जी समस्त संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं सहभागी हुए। कार्य क्रम की सफलता के लिये
समस्त संस्थाओं के समन्वय का महत्वपूर्ण दायित्व श्री सुदर्शन सिंह पटेल, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा को
दिया गया था। कार्य क्रम के समापन के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा श्रीआर.एस. लाल के द्वारा उपस्थित समस्त जन समुदाय को मतदाता जागरूकता
शपथ दिलाया गया तथा अंत में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री एम.आर.यादव के द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस प्रकार इस कार्य क्रम का गरिमामयी
समापन हुआ।