
अंडा । प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संकृति को सहेजने नित नए नए प्रयास किए जा रहे हैं ऐसे में दुर्गग्रामीन विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी में पहली बार सुआ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरी तरह संस्कृति को सहेजने वाला होगा और यहां पर पूरे कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ी भाषा में किया जायेगा. साथ ही प्रतिभागियों के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी यहां पर पूरे दुर्गग्रामीण विधानसभा भर से सुआ नृत्य करने वाली युवतियां और महिलाएं शामिल होगी । सुवा नृत्य महोत्सव प्रतियोगिता 2022-23 दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन से एवं आर्दश मित्र मंडल समस्त ग्रामवासी पीपरछेड़ी एक दिवसीय सुवा महोत्सव का आयोजन 30 अक्टूबर दिन रविवार प्रातः 10 बजे रखा गया है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ( गृह , जेल , लोक निर्माण , धर्मस्य एवं पर्यटन मंत्री छ.ग. शासन ), अध्यक्षता शालिनी रिवेन्द्र यादव ( अध्यक्ष जिला पंचायत , दुर्ग ),अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, विशेष अतिथि जितेन्द्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस, योगिता चंद्राकर कृषि सभापति जि . पं . दुर्ग , केशव बंटी हरमुख विधायक प्रतिनिधि शशि सिन्हा महापौर रिसाली नगर निगम केशव बंछोर सभापति , नंदकुमार सेन अध्यक्ष , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी , झमित गायकवाड़ उपाध्यक्ष ज . पं . दुर्ग, हर्ष साहू समाजसेवी , मुकुंद पारकर अध्यक्ष सरपंच संघ ,बाल किशोर ठाकुर सरपंच पीपरछेड़ी , इस आयोजन में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के समस्त जिला पंचायत सदस्य समस्त जनपद पंचायत सदस्य , समस्त सरपंच पंचगण, रिसाली नगर निगम समस्त पार्षदण , एल्डरमेन , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यगण सादर आमंत्रित रहेगे ।