पाटन। विकास खंड के ग्राम पंचायत रवेली में सुशासन तिहार के मनाया जा रहा है। यहां पर आवेदक अपनी समस्याओं सहित मांगो को लेकर आवेदन लिखकर पेटी में डाल सकते है। इसके लिए पंचायत में सुशासन पेटी रखी गई है। वहीं ग्रामीणों को आवेदन पंचायत भवन में निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना है। लेकिन ग्राम रवेली में आवेदकों को बाहर के दुकान से आवेदन 3 से 5 रुपए में लेना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रवेली में शासन द्वारा 40 आवेदन फार्म भेजा गया था। जो कि समाप्त हो गया है। अब आवेदक को पंचायत में निशुल्क आवेदन पत्र नहीं मिल रहा है। इसके लिए आवेदकों को पैसा खर्च कर बाहर फोटो कॉपी दुकान से आवेदन लेना पड़ रहा है।

- April 9, 2025
सुशासन पेटी में आवेदन जमा करने बाहर से खरीदना पड़ रहा है आवेदन फार्म , पंचायत में उपलब्ध नहीं है फार्म, पाटन ब्लॉक के इस गांव का मामला
- by Ruchi Verma