दुर्ग । राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के अनुरूप बच्चों को भारतीय संस्कृति और देश में वृक्षों पूजा की जानकारी, उनके औषधीय, प्राकृतिक और सांस्कृतिक गुणों से परिचित कराने की दृष्टि से आंवला नवमीं का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी दुर्ग में किया गया। प्रारंभ में प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा ने बच्चों के मध्य भारतीय संस्कृति में वृक्षों बरगद, पीपल, नीम ,आम ,आंवला सहित वन वासियों द्वारा पूजित वृक्ष साल, सागौन, सरई आदि की जानकारी दी तथा उनके औषधीय और प्राकृतिक महत्व को स्पष्ट किया। शिक्षिका योगिता शर्मा ने बच्चों के द्वारा आंवला पौधे की पूजा अर्चना करते हुए अपने गृह वाटिका और शालेय वाटिका में पेड़ पौधों का रोपण और उनके रखरखाव के प्रति सचेत करने का प्रयास किया। इस आयोजन के लिए संकुल प्राचार्य शाजी एंथोनी, संकुल समन्वयक केतु राम यादव ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी चंद्राकर, नीलम राजपूत, संध्या ढींढी, ग्राम सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख, एसएमसी अध्यक्ष कमल नारायण देशमुख, उपाध्यक्ष पूनम निर्मलकर , सदस्य प्रताप साहू आदि ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। इसमें शिक्षिका लक्ष्मी देवांगन सहित छात्र देवेंद्र, जतिन ,भूमिका, तृषा, केसर, हुलसी आदि ने सक्रियता से सहयोग किया।
- November 13, 2021