आज पाटन क्षेत्र के एक दर्जन गावों में बंद रहेगी बिजली, विद्युत विस्तारीकरण कार्य किया जाएगा, बिजली कंपनी ने जारी की सूचना, इन गावों में रहेगी विद्युत सप्लाई बाधित


पाटन।दिनांक 22.12.2022 दिन बृहस्पतिवार को ग्राम पंदर से देमार मे 132के व्ही ट्रांसमिशन लाइन खींचने का कार्य किया जाना है। जिसके कारण ग्राम पंदर एवं देमार से गुजरने वाली 11के.व्ही.उतई लाइट फीडर,11के व्ही रानीतरई लाइट फीडर एव 11kv उतई पंप बंद किया जाना आवश्यक है ।जिसके कारण11kv उतई लाइट फीडर मे ग्राम देमार, फुडा, नवागाव, अरसनारा,सातरा एवं 11kv रानीतराई लाइट फीडर मे ग्राम पंदर, गुजरा,मटिया ,बोरीद, बरबसपुर, खरा की घरेलू एवं समस्त पंप लाइन की विद्युत सप्लाई सुबह 10.30 बजे से शाम 03.00 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
असुविधा के लिए खेद है।