आज मैं सांसद हूं तो इसमें साहू समाज का बड़ा योगदान, साहू समाज ने मुझे हमेशा अपना स्नेह आशीर्वाद दिया= विजय बघेल

•तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह पतोरा के कार्यक्रम में पंहुँचे-सांसद

•साहू समाज के विशाल कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय शामिल,,,

पाटन / तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा की जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम पतोरा में सम्पन्न हुआ! कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री छ.ग.शासन,अध्यक्षता नन्दलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग,विशिष्ट अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र रहें!
विशेष अतिथि गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर, श्रीमती रमशीला साहू पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग.शासन पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, डॉ. दयाराम साहू पूर्व विधायक, दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष छग हस्तशिल्प बोर्ड, राजेश साहू कार्य. अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, खिलावन साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, कृष्णा साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग आदि थे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने उद्बोधन में कहा की साहू समाज द्वारा इस प्रकार का सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन करना निश्चित ही सराहनीय कार्य है! आगे उन्होंने कहा की समाज द्वारा जो माँग किया गया अभी आदर्श आचार सहिंता लागु है,चुनाव सम्पन्न होते ही पूरा करने दिशा में कार्य की जायेगी!
आगे मुख्यमंत्री साय जी ने अपने चुटकुले अंदाज में लोगों को कहा सब काम साँय साँय हो रहा,सबके खाते में पैसे साँय साँय पहुँच रहा है ! किसानों के खाते में पैसा साँय साँय पहुंच गया है,ये मोदी की गारंटी है!
कुछ लोग भ्रम फैला रहे है, यह पैसा चुनाव तक ही देगा लेकिन ये मोदी की गारंटी है, जो बंद होने वाल नही है, हमेशा चलता ही रहेगा ! महीने के पहला सप्ताह में महतारी वंदन का पैसा चला जायेगा! मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल को पुन : सांसद बनाकर भेजिए ! इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 19 जोड़ा नव-वर वधूओं को आशीर्वाद दिया !

साहू समाज का स्नेह,आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा है -सांसद विजय बघेलकार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी दुर्ग लोकसभा व सांसद विजय बघेल ने कहा की साहू समाज के कार्य सदैव अनुकरणीय रहा है ! साहू समाज ऐक आदर्श स्थापित करते हुऐ साहू समाज के साथ साथ अन्य समाज का भी विवाह कर रहें, जो वंदनीय है!

इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश साहू,खिलावन साहू, दिपक साहू,खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू, किशन हिरवानी गंगादिन साहू,रवि शंकर साहू,हरिशंकर साहू, गुलाब साहू, कल्याण साहू, डूलेश्वर साहू, टेकराम साहू,गोपेश साहू,सोहन साहू, लालजी साहू, मनोज साहू बलराम साहू,सुरेश साहू, राजेश चंद्राकर, शंकर वर्मा, अजय बघेल, हरप्रसाद आडिल,तेजराम साहू, अनिल साहू, गरीब दास साहू, पूरन लाल साहू, श्रीमती चंद्रिका साहू, श्रीमती हर्षा चंद्राकर, करण साहू, किशोर साहू,सहित समाज के पदाधिकारी तथा सैकड़ों लोग उपस्थित रहें!

आगे श्री बघेल ने कहा की आज अगर मैं सांसद हूँ तो इसमें बहुत बड़ा सहयोग साहू समाज का है,जंहा मुझे साहू समाज का स्नेह, आशीर्वाद सदैव मिलता रहा है! सांसद विजय बघेल ने साहू समाज का आभार व नमन किया!