तोरण साहू(7389384721)
पाटन । पाँच दिवसीय जनपद स्तरीय रामायण प्रतियोगिता श्री राम चरित्र मानस गान का आयोजन पाटन में जारी है। यह आयोजन 25 मार्च तक चलेगा। जिसमें आयोजन के तीसरे दिन पाटन ब्लॉक के 14 मंडलीयो की शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में मंचस्थ मंडली नव जागृति रामायण मंडली चुलगहन के माध्यम से यही बताया गया कि भगवान राम का जीवन चरित्र सर्वथा अनुकरणीय हैं। हम सबके मन मंदिर में श्रीराम बसे हैं। भगवान राम चंद्र के जीवन चरित्र के माध्यम से लोक और समाज मे यह प्रदान की इस जीवन में कई कष्टो को सहन करते हुए कभी भी निराश व हताश नहीं होना है। भगवान श्रीराम जी के चरित्र को जीवन में आत्मसात करें।