आज पापमोचनी एकादशी को पाटन तहसील के 99 इकाइयों में सुबह 11 बजे भक्त माता कर्मा की होगी महाआरती

पाटन। पापमोचनी एकादशी के साथ आज से साहू समाज की अधिष्ठात्री भक्त माता कर्मा की जयंती का आयोजन पाटन तहसील के 99 इकाइयों में मनाया जाएगा।
मीडिया प्रभारी किशन हिरवानी ने बताया कि साहू समाज के प्रत्येक परिवार सुबह 7.00 बजे से 9.00 बजे तक अपने घरों में आरती करेंगे। उसके बाद स्थानीय,परिक्षेत्र, एवं तहसील पर पदाधिकारीगण एक साथ सामाजिक भवनों में उपस्थित होकर सुबह 11 बजे महाआरती करेंगे।
पाटन तहसील के सेलूद में भक्त माता कर्मा की 1008वी जयंती कर्मा भवन में मनाई जायेगी।

गौरतलब है कि तहसील साहू संघ पाटन द्वारा विगत 20 वर्षों से तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है । 21वें वर्ष का आयोजन 20 एवं 21 अप्रैल को ग्राम पतोरा में आयोजीत किया गया है। आयोजन के माध्यम से साहू समाज द्वारा गाँव-गाँव मे सामाजिक एकता एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने का संदेश सामजिकजनो द्वारा दिया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, प्रमुख अतिथि अश्वनी साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष, अध्यक्षता हरिशंकर साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि दिव्या कलिहारी उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, खेमलाल साहू,कौशल बनपेला,खेमिन साहू सरपंच सेलूद होंगे।