आज रायपुर में रहेंगे राहुल गांधी: राजीव युवा मितान सम्मेलन में युवाओं को देंगे चुनावी मंत्र, देखें रूट चार्ट

सीजी मितान डेस्क ………..छत्तीसगढ़ में करीब दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। चुनावी तैयारियों में भिड़ गए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल यानी शनिवार को रायपुर दौरे पर रहेंगे। वो दोपहर 1 बजे मेला ग्राउंड नवा रायपुर में विशाल राजीव युवा मितान सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस इस सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी हुई है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगिड़, मंत्रीगण एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे।

युवाओं से करेंगे सीधा संवाद 
राहुल गांधी प्रदेशभर से आए युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। कांग्रेस ने नवा रायपुर लाने के लिए बस्तर से सरगुजा तक युवाओं की भागीदारी तय की है। भारी भीड़ को देखते हुए नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में इसकी तैयारी की गई है। दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला कार्यक्रम होने जा रहा है।

राहुल गांधी के युवाओं से ही संवाद क्यों? क्या हैं इसके मायने
छत्तीसगढ़ में करीब दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। करीब एक डेढ़ महीने बाद चुनावी शंखनाद होने के बाद आचार संहिता लग सकती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सत्ताधारी दल की नजर यूथ वोटर्स पर हैं। ऐसा माना जाता रहा है कि युवा किसी भी पार्टी की जीत-हार का समीकरण बदल सकते हैं। छत्तीसगढ़ में करीब 48 लाख ऐसे युवाओं के वोट बैंक हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। इनमें पहली बार वोट करने वालों की संख्या करीब 4 लाख 43 हजार है। इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर युवाओं पर हैं। युवाओं को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Chhattisgarh election 2023 में अनुमानित मतदाता…
प्रदेश में कुल मतदाता – 1.97 करोड़
पुरुष मतदाता – 98.2 लाख
महिला मतदाता – 98.5 लाख
थर्ड जेंडर – 762 
दिव्यांग – 1.47 लाख
न्यू वोटर्स – 4 लाख 43 हजार

सम्मेलन स्थल तक पहुंचने के लिए रायपुर पुलिस ने जारी रूट चार्ट
रायपुर की यातायात पुलिस ने शनिवार को नवा रायपुर में राजीव युवा मितान सम्मेलन के लिए क्षेत्रवार पहुंच मार्ग एवं पार्किंग प्लान बनाया है। 

  1. बस्तर संभाग तथा जिला बालोद , धमतरी, गरियाबंद व अभनपुर क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन केंद्री मोड से नवा रायपुर मार्ग में मुड़कर लॉ युनिवर्सिटी से ट्रिपल आई चौक मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।
  2. बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग तथा जिला महासमुंद , बलौदा बाजार व रायपुर (आरंग व खरोरा क्षेत्र) की ओर से आने वाले वाहन मंदिर हसौद से नवागांव मोड़ से नवा रायपुर में मुड़कर क्रिकेट स्टेडियम-साईं अस्पताल से दीन दयाल चौक से ट्रिपल आईटी मुक्तांगन के सामने से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।
  3. जिला रायपुर  ( शहर व धरसींवा क्षेत्र ) की ओर से आने वाले वाहन सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर मार्ग होकर क्रिकेट स्टेडियम टर्निंग से सीधे राज्योत्सव मैदान कार्यक्रम स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे।
  4. दुर्ग संभाग व राजनांदगांव संभाग की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध से पचपेड़ी नाका से माना बस्ती होकर तुता की ओर से राज्योत्सव मैदान की ओर प्रस्थान करेंगे। 

13  स्थानों में बांटा गया है पार्किंग प्लान

  • पार्किंग क्रमांक 2 में 1500 गाड़ियों की पार्किंग होगी जो  मेला स्थल परिसर के अंतर स्थित है जिसमें संपूर्ण क्षेत्र के विधायक, पदाधिकारी एवं व्हीआईपी गाड़ियां पार्क होंगी।
  • पार्किंग क्रमांक 3 में 300 कार पार्क होंगी जो मेला स्थल परिसर के अंदर पेवर्ड पार्किंग है जिसमें सुरक्षा, विद्युत, पेयजल, टेन्ट आदि व्यवस्था में लगे अधिकारी गणों की गाड़ियां पार्क होंगी।
  • पार्किंग क्रमांक 4 में 500 कार पार्क होंगी। यह पार्किंग धरनास्थल के सामने है। यहां पर रायपुर संभाग के कार एवं जीप के खड़ी होने की व्यवस्था होगी।
  • पार्किंग क्रमांक 5 में  तुता तालाब के किनारे बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग की 500 कारें पार्क होंगी।
  • पार्किंग क्रमांक 6 में पुरखौती मुक्तांगन के सामने रायपुर एवं धरसीवां क्षेत्र की 500 बसों की खड़े होने की व्यवस्था है।
  • पार्किंग क्रमांक 7 में पुरखौती मुक्तांगन के सामने बस्तर संभाग, धमतरी, गरियाबंद एवं अभनपुर क्षेत्र के लिए 500 बसों के लिए पार्किंग है।
  • पार्किंग क्रमांक 8 में पुरखौती मुक्तांगन के सामने  बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग तथा जिला महासमुंद , बलौदा बाजार व रायपुर (आरंग व खरोरा क्षेत्र) की 700 बसों के खड़ी होने के लिए पार्किंग है।
  • पार्किंग क्रमांक 9 में निर्माणाधीन रेल्वे स्टेशन मैदान में सभी संभाग की 300 कारों के लिए पार्किंग बनाई गयी है।
  • पार्किंग क्रमांक 10 में कन्वेंशन सेंटर के पास समाचार चैनलों की ओबी वैन और अधिकारियों की 100कारों के लिए पार्किंग व्यवस्था है।
  • पार्किंग क्रमांक 11 में माना की ओर मुख्य मार्ग किनारे दुर्ग संभाग की 400 बसों  के पार्किंग की व्यवस्था है
  • पार्किंग क्रमांक 12 में ग्राम तुता मार्ग के किनारे दुर्ग संभाग की 600 कार एवं जीप पार्क होंगी।
  • पार्किंग क्रमांक 13 में निमोरा तालाब के किनारे बस्तर संभाग, धमतरी, गरियाबंद जिले की 500 कार एवं जीप के लिए पार्किंग बनाई गयी है।