—-दीपावली—-
दीपावली दीपों का त्योंहार है
जीवन में रहे सबके बहार है ।
खुशियां दिलों में हो ।
नफरत न हो दुनिया में
एक प्यार भरा संसार हो ।
चमकते सितारों के बीच ।
घरों में शुभ दीपावली हो
रंग बिरंगी दीपावली है ।
मां लक्ष्मी की पूजा हो ।
फूलझड़ी पटाखे हो ।
घर घर शुभ दीपावली हो ।
जो न जला सके दीपक ,
आओ उनके साथ एक ज्योत जलाये ।
आओ शुभ दीपावली मनाऐ।
स्वपन बोस ,, बेगाना ,,
जुगानी केम्प कोण्डागांव छत्तीसगढ़ मो 9340433481