राकेश सोनकर
कुम्हारी । अगहन माह के प्रत्येक गुरुवार का विशेष महत्व है। इस बार 25 नवम्बर को अगहन का प्रथम गुरुवार का पर्व मनाया जाएगा। अगहन माह में मां भगवती की उपासना शुभ फलदायी होती है। अगहन माह 20 नवंबर से शुरू हो गया है, 19 से दिसंबर तक चलेगा। प्रथम गुरुवार को गुरु – पुष्य अमृत योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं। इसलिए इस दिन स्नान – दान, पूजा- पाठ और खरीदारी करना कल्याणकारी माना जाता है। इस दिन महालक्ष्मी की पूजा, गायत्री लक्ष्मी मंत्र और लक्ष्मी सहस्त्रनाम कनकधारा स्त्रोत, श्री सुक्तम महालक्ष्मी सुक्तम का पाठ करना शुभ माना जाता है । मान्यता है कि है कि अगहन गुरुवार को नदी में स्नान करने पर जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिलती है।