आज सचिवों ने शासन की दमनकारी आदेश का जलाया होली

पाटन।आज धरना स्थल जनपद पंचायत पाटन के सामने छत्तीसगढ़ शासन से जारी हुए दमनकारी आदेश का आक्रोश के साथ होली जलाया।
समस्त छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग-“2 वर्ष की परिवीक्षावधि के पश्चात शासकीयकरण” को लेकर सरकार की वादाखिलाफी के चलते 16 मार्च से निरंतर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं जिसपर शासन प्रशासन द्वारा मांग पूरी करने फल करने के बजाय शांतिपूर्वक हो रहे आंदोलन को कुचलने के अनुचित प्रयास किया जा रहा है जिससे समस्त सचिव क्षुब्ध व आक्रोश में हैं। विदित हो कि स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चुनाव के समय पाटन के सचिवों से चर्चा के दौरान “”काँग्रेस सरकार”” ने पर 10 दिन में मांग पूरी करने का वादा किया था जिसे आज सरकार की अंतिम बजट तक भी पूरी नही किया जाकर छल किया गया।आज की आंदोलन में सभी सचिवों ने मांग पूरी होने तक आंदोलित रहने के निर्णय का दृढ़ता से पालन करने का समर्थन किया। पंचायत सचिवों ने अपने हड़ताल के 19 वें दिन आंदोलन स्थल पर शासन के दमनकारी आदेश की प्रतियां जलाई, शासन द्वारा पंचायत सचिवों को 24 घंटे के अंदर काम पर वापस लौटने का आदेश जारी किया है, पंचायत सचिवों का कहना है कि उनके आंदोलन से शासन के सभी मुख्य कार्य प्रभावित हुए हैं, नरवा गरवा घुरवा बारी के कार्य सहित आर्थिक जनगणना पेंशन मजदूरी भुगतान जन्म मृत्यु पंजीयन भूमिहीन न्याय योजना आवास योजना ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य मनरेगा के कार्य बंद पड़े हैं
हड़ताल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ब्लाक अध्यक्ष नरेश राजपूत कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर बिहारीलाल साहू गुमान सिंह नायक सुलोचना चंद्राकर सुनीता दीवान नरेश महतो गिरधर वर्मा विनोद साहू ठाकुरराम साहू नरेश पटेल कामता पटेल प्रवीण शर्मा विनोद कौशिक गैंदलाल साहू हुपेन्द्र साहू हितांशु यादव लतेश्वरी सोनवानी लोकेश्वरी मारकंडे कल्याणी बंजारे रामेश्वरी साहू राजकुमार सेन धर्मेंद्र वर्मा मनीष चतुर्वेदी दीनदयल वर्मा मोतीलाल मारकंडे कोमल अंगारे सहित 80 से अधिक पंचायत सचिव उपस्थित रहे।