
दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल 6 मैच खेला गया ।जिसमें प्रथम मैच रिसामा और खोपली के मध्य खेला गया जिसमें रिसामा ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 67 बनायें जवाब में खोपली की टीम मात्र 56 ही बना पाई। रिसामा ने यह मैच 11 रनों विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच महेश रहे।प्रतियोगिता के दुसरे दिन मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू,मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर, समजज सेवी हर्ष साहू,जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, विद्यायक प्रतिनिधि डॉ पिलेश्वर साहू,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर,डॉ जे डी चेलक,दिग्विजय सिन्हा उपस्थित रहे। द्वितीय मैच कातरो और कोटनी के मध्य खेला गया जिसमें कातरो ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 2 विकेट खोकर80 बनायें जवाब में ग्राम कोटनी की टीम ने 54 रन ही बना सकी । कातरो ने यह मैच 26 रनों विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच भोजेन्द्र रहे। तृतीय मैच महमरा और झोला के मध्य खेला गया जिसमें महमरा पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 7 विकेट खोकर 40 बनायें जवाब में ग्राम झोला के टीम 6 ओवर 5 विकेट खोकर 40 बना लिये । जिसमें यह मैच बराबर हो गई। पुनः यह मैच सुपर ओवर खेला गया जिसमें झोला की टीम 13 रनों से विजय रही । इस मैच के मैन ऑफ द मैच अनिल रहे। चौथा मैच पुरई और आलबरस के मध्य खेला गया जिसमें आलबरस ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 94 बनायें जवाब में ग्राम पुरई की टीम ने 6 ओवर 4 विकट खोकर 81 रन ही बना पाई । यह मैच 13 रनों आलबरस विजय हुई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच चुलेश्वर रहे। पांचवा मैच रिसामा और कातरो के मध्य खेला गया जिसमें रिसामा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 7 विकेट खोकर 56 बनायें जवाब में ग्राम कातरो की टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट खो कर 57 बनाकर यह मैच जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच कातरो से मोहन रहे। छटवीं मैच झोला और आलबरस के मध्य खेला गया जिसमें आलब्रसब ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 7 विकेट खोकर 45 बनायें जवाब में ग्राम झोला की टीम ने 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 46 बनाकर यह मैच 4 विकेट मैच जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच ग्राम झोला से दानेश रहे। इस मैच के मैंच एम्पायर डॉ एन के साहू,विनय चन्द्राकर, कान्हा ठाकुर,गौरव ,विशू मतवारी,सिभु ढीमर,राजेन्द्र साहू,हेमंत देशमुख, केशव सिन्हा ,स्कोरर महेश सिन्हा,लीलाम्बर ढीमर,कमेंट्री डॉ लचमेंद्र साहब, पप्पू साहू ,प्रकाश सिन्हा,ने किया। भागीरथी ढीमर,लुकेश देवांगन, गौतम देशमुख उपस्थित थे।


