नौ दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का आज हुआ समापन

पाटन । अंचल के समीपस्थ मटंग में नौ दिवस के लिये श्रीमद देवी भागवत चल रहे थे, वह आज समापन हो गया! विदित हो घनश्याम पटेल एवं पटेल परिवार के सहयोग से श्रीमद देवी भागवत पुराण कथा का आयोजन नौ दिवस के लिये किया गया, जिसका समापन आज किया गया! कल तुलसी वर्षा कार्यक्रम के पश्चात कथा वाचक परमानंद जी महाराज और परीक्षित बने श्री पटेल और उनके धर्मपत्नी भागवत महापुराण के साथ ग्राम ग्रमण किया! ग्रामवासिययों ने भागवत भगवान की चौंक पूरकर आरती किया।

आज भागवत की अंतिम दिवस था, जिसमें गीता सार बताया गया! उसके पश्चात महाप्रसादी और भंडारा रखा गया था! ईस आयोजन में पटेल परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा! ईस अवसर पर गन्नू पटेल, तेनसिंग निर्मल,भानु निर्मल, धर्मेंद्र बंछोर,गुड्डू निर्मल, बलदाऊ पटेल, मनोज साहू,सहित ग्रामीणों की उपस्थिती रही।