राकेश सोनकर
कुम्हारी । कुम्हारी में दिन शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। ( प्रथम चरण ) का आयोजन कुम्हारी स्थित वार्ड क्रमांक 5 गायत्री मंदिर प्रांगण प्रभात चौक में किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला में कोरोना से बचाव हेतु शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का वितरण किया जाएगा। साथ में सभी प्रकार के नये पुराने साध्य-असाध्य रोग जिनमें वातरोग, गठियावात, आमवात, लकवा, हृदयरोग, मधुमेह, चर्मरोग, बवासीर ( अर्थरोग ), भगन्दर, श्वास रोग , स्त्रीरोग, उदर रोग , मानसिक रोग, पथरी आदि रोगों का निदान उपचार परामर्श एवं दवा निःशुल्क दी जायेगी। शिविर में विशेषतः वरिष्ठ चिकित्सक एवं महिला चिकित्सक अपनी सेवायें प्रदान करेंगे कार्यक्रम के प्रायोजक आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन होंगे वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला आयुष विभाग करेंगे शिविर प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कुम्हारी होंगे।
