बोड़ला ब्लाक स्थित रानीदहरा जलप्रपात में पहुंच रहे पर्यटक, रेलिंग व पुल टूटे हुए, नहीं हो रही मरम्मत

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । कबीरधाम जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बोड़ला ब्लाक में स्थित रानीदहरा जल प्रपात में लोग पर्यटन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।जिले सहित अन्य जिलों से भी पर्यटक छुट्टियों के दिन आते हैं।रानीदहरा जलप्रपात कुछ ही दूरी पर क्रमशः तीन जलप्रपात बनाती है।जिसमे से दो जल प्रपात करीब 50 फिट से अधिक की ऊंचाई से गिरती है।घने जंगल व ऊंचे पहाड़ियों के बीच रानीदहरा जल प्रपात अत्यंत ही आकर्षक है।

रेलिंग व पुल टूटे हुए,मरम्मत नहीं– रानीदहरा जल प्रपात में पर्यटन को बढ़ावा देते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा जलप्रपात तक पहुंचने रेलिंग युक्त सीढ़ी तथा नदी को पार करने पुल बनाया गया था,किन्तु उक्त रेलिंग व पुल विगत तीन वर्षों से टुटे हुए हैं।पुल टुटे होने के कारण वाहन को नदी के पहले ही छोड़ कर जाना पड़ता है, तथा 1 किलोमीटर सड़क भी पक्की नहीं है। वर्तमान सरकार द्वारा इसका मरम्मत तक नहीं कराया नहीं कराया जा रहा है। क्षेत्र में पर्यटन के अनेक स्थान व अवसर मौजूद है। पर्यटन की उपेक्षा के चलते सभी पर्यटन स्थलों का यही हाल है।