पाटन।सेवानिवृत्त शिक्षक टी आर कृपाण का आज सुबह निधन हो गया वे 82 वर्ष के थे। वे विगत कुछ समय से बीमार थे,श्री कृपाण का अंतिम संस्कार आज दोपहर गृह ग्राम मुंडरा में किया जाएगा।
टी आर कृपाण क्षेत्र के नामी शिक्षकों में से एक थे, एक शिक्षक के रूप में हाई स्कूल मर्रा में वे लंबे समय तक रहे।
मर्रा स्कूल में अध्यापन के दौरान उन्होंने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को भी पढ़ाया और छात्र जीवन मे ही उनकी नेतृत्व क्षमता को पहचानकर कहा था कि ‘ कस रे बघेल ते नेता बन जबे का’
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मर्रा स्कूल आगमन पर भूपेश बघेल ने अपने शिक्षक का सम्मान कर उन्हें प्रणाम कर आशीर्वाद लिया था।