पंडरिया-नायब तहसीलदार संजय मोध्या द्वारा रविवार शाम नगर के पाढ़ी रोड में अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रेक्टर को पकड़ा गया।जिसे पंडरिया थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।ट्रेक्टर में हाफ नदी से अवैध रेत उत्खनन कर केशली गोड़ान ले जाया जा रहा था।जिसे नगर के पाढ़ी रोड के पास पकड़ा गया।ट्रैकर धर्मेंद्र पिता रज्जू द्वारा चलाया जा रहा था।जो शाहरुख खान का ट्रेक्टर है।ज्ञात हो कि हाफ नदी में सैकड़ों की संख्या में रेत उत्खनन ईट बनाने के लिए किया जा रहा है।मुख्य रूप से बिशेषरा,धोबघट्टी,डोमसरा, अखरा सहित कई जगह जेसीबी लगाकर रेत उत्खनन किया जाता है।