अंडा। मिनीमाता चौक पुलगांव से ग्राम अण्डा तक फोर लेन सड़क का निर्माण कराया गया है। जिसमें बस स्टैण्ड अण्डा चौक में गतिरोधक नहीं बनाने से दुर्ग से बालोद की ओर तथा बालोद से दुर्ग की ओर आने-जाने वाले वाहन तेज रफ्तार में होने के कारण सप्ताह में दो-तीन दुर्घटना होते रहता है। बालोद की ओर से आने वाले वाहन के चालक को डिवाईडर की लम्बाई एवं ऊंचाई ज्यादा होने के कारण अण्डा बस्ती की ओर से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता और तेज रफ्तार होने की वजह से वाहन कन्ट्रोल नहीं होने से दुर्घटना हो जाता है।
डिवाईडर बनाते समय लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभाग पाटन को दुर्घटना की आशंका को देखते हुये डिवाईडर की ऊंचाई एवं लम्बाई को कम करने हेतु आस-पास के व्यापारियों द्वारा निवेदन किया गया था, किन्तु उस समय लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। सड़क बनाते समय डिवाईडर की ऊंचाई एवं लंबाई को कम किया जाता तो आज जो दुर्घटनाएं हो रही है, वो नहीं होता।

समस्त व्यापारीगण बस स्टैण्ड अण्डा द्वारा बस स्टैण्ड चौक में अण्डा बस्ती मार्ग में, निकुम मार्ग में, बालोद से अण्डा मार्ग में बस स्टैण्ड अण्डा के पहले तथा दुर्ग से अण्डा मार्ग में बस स्टैण्ड अण्डा से पहले गति अवरोधक बनवाने हेतु कलेक्टर, जिला दुर्ग, पुलिस अधीक्षक दुर्ग, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग परिक्षेत्र दुर्ग, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग दुर्ग एवं थाना प्रभारी थाना अण्डा को हेमेन्द्र कुमार चन्द्राकर, सामाजिक कार्यकता, पुकेश चन्द्राकर महामंत्री भाजपा मण्डल उतई, उमादेवी चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत अण्डा, अमित चन्द्राकर, आदित्य चन्द्राकर, आकाश चन्द्राकर, राजेन्द्र चन्द्राकर, राकेश चन्द्राकर, राकेश निर्मलकर, ललित निर्मलकर, अजय साहू, धर्मेन्द्र साहू, सतीश साहूरवि देशमुख, जावेद खान, बंशीलाल चन्द्राकर, मानकलाल राठी, जगदीश तापड़िया, चमन चन्द्राकर, रामगोपाल सिन्हा, दिनेश सिन्हा आदि द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा गया है।