मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के दिन राज्य सरकार की न्याय योजना के तहत धान खरीदी केंद्र का पारंपरिक रूप से मांझी मुखिया गायता पटेल व जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की उपस्थिति में सुभारम्भ किया गया जिसमें मुख्यातिथि मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी अध्यक्छता रामसिंह समरथ,प्रफुल्ल सिंह समरथ, बीरेंद्र यादव,राजेश समरथ, कैलाश जैन,दुले राम,सोनराज वट्टी,रमेश यादव,चैत राम,स्यामलाल, गणेश दास,सुरेश निषाद,राजू मरकाम बोराई, भवँर सिंह,सुरेंद्र साहू ,प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
