मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । आदिमजाति सेवा सहकारिता समिति पं.क्र.794 ग्राम बेलरगांव वं ग्राम कसपुर एवं घुरावड़ में धान खरीदी प्रारंभ किया गया।धान खरीदी करने से पूर्व काटा,पलवा,धरती माता एवं ग्राम के समस्त देवी देवताओं का पूजा अर्चना भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बेलरगांव ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, बेलरगांव सरपंच उमेंद्र दीवान, विधायक प्रतिनिधि अखतर खान, समिति अध्यक्ष दलगंजन मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष हुमिंत लिमजा,जिला कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश कश्यप, भुषण भारती, अशकरण पटेल,राजेंद्र ठाकुर, उपसरपंच पोखराज कश्यप, चमरू साहू, शेखर आडील,अमरसिंह पटेल,भगवानसिंह ठाकुर, शंभू साहू, उमेंश साहू,शत्रुघन साहु,बंशीलाल यादव, मेघुराम नेताम, ललित देवागंन, भूपेन्द्र साहू,रमलू कुजांम,लिखन साहू,नोडल अधिकारी एस.के.ठाकुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रीति ठाकुर, पटवारी नीता ध्रुव, समिति प्रबंधक शिव निषाद, डाटा एंट्री आपरेटर नूतन साहू, फड़ प्रभारी चद्रकमल लोकेश सहित जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थिति थे। जिसमें शुभारंभ के दिन चार किसानों का टोकन काटकर धान खरीदी किया गया।
