दर्दनाक हादसे ने छीन ली चार जिंदगी, बालोद में, मां बेटे सहित दो ड्राइवरों की हुई मौत

संजय साहू

अंडा। बालोद से दुर्ग मार्ग पर खप्परवाड़ा के पास एक कार एक्सीडेंट में बालोद के सलूजा परिवार से मां, बेटे और दो ड्राइवरों की मौत हो गई। कच्चे से चलने वाली माइंस की ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। वहीं इस दर्दनाक हादसे ने चार जिंदगी छीन ली। गुण्डरदेही से 108 संजीवनी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन सभी की मौके पर मौत हो चुकी थी।
कार बुरी तरह से पिचक गई थी। इस घटना के बाद से बालोद नगर में शोक का माहौल है। तो वही मृतक दो ड्राइवरों के बारे में अभी ज्यादा कुछ पता नही लग पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।  पड़ताल में यह बात सामने आई कि 42 वर्षीय मृतक महिला का नाम सिमरन कौर सलूजा है जो बालोद में सिमरन कलेक्शन कपड़ा दुकान चलाती थी। तो वही रात में वह अपने 18 वर्षीय बेटे राजवीर सलूजा के साथ रायपुर से कलेक्शन के लिए खरीदारी करके लौट रही थी।
मंगलवार का दिन इस सलूजा परिवार के लिए अमंगल साबित हो रहा था। ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि पहले तो वे अपनी कार से खरीदारी करने के लिए रायपुर गए थे। जहां उनके कार का पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद सिमरन ने घर पहुंचने के लिए राहुल ट्रेवल्स कंपनी से कार किराए पर ली। लेकिन इस कार का भी एक्सीडेंट खप्परवाड़ा आते-आते हो गया।
कच्चे माइंस की ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर ही ट्रेवल्स कंपनी के कार चालक और उनके खुद के कार चालक सहित मां बेटे की मौत हो गई। ड्राइवरों की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

पति लगाते रहे फोन

घटना लगभग 10:00 बजे की बताई जा रही है। पति रजिंदर उर्फ राजा सलूजा जब देर रात तक पत्नी और बच्चे के घर न लौटने पर परेशान हुए। तभी उन्हें फोन लगाने लगे । 10:00 बजे के बाद उन्होंने बार बार फोन लगाया तो कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में उन्हें आशंका होने लगी। वे पतासाजी में लगे तो देर रात मालूम हो गया कि खप्पर वाड़ा में एक्सीडेंट हो गया है। रात में ही परिजनों को घटना की जानकारी मिल गई थी। मौके पर पर वे पहुंचे थे।
यह घटना भी रात करीब 10:00 बजे की बताई जा रही है।

इस बड़ी घटना के बाद गुंडरदेही पुलिस सहित बालोद जिले से यातायात विभाग की पूरी टीम सहित आसपास थानों की पुलिस टीम भी मौके पर तैनात रही और कार में फंसे हुए मृतकों को निकालने में जुटी रही। काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला जा सका।