जामगांव आर थाना अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा मौके पर एक की मौत…. लकड़ी से भारी मेटाडोर और स्कूटी की हुई जबरदस्त भिड़ंत….पढिए पूरी खबर

जामगांव आर थाना अंतर्गत ग्राम टेमरी में शाम लगभग 6 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई जामगांव आर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए चिरघर भेज दिया घटना टेमरी पंचायत भवन से लगे मेन रोड के पास हुआ घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक CG 24T 0588 का चालक स्कूटी से नियंत्रण खो कर मेटाडोर क्रमांक CG 08L 1349 के दाई ओर जा घुसी अब यह पुलिस के लिए जांच का विषय है।
मेटाडोर चालक धमतरी आमपारा से भिलाई जा रही थी सूत्र बताते है कि स्कूटी चालक जामगांव से अपने गृहग्राम बेल्हारी जा रहा था इस घटना में स्कूटी चालक बेल्हारी निवासी दुष्यन्त साहू उम्र 35 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई। लकड़ी से भरी मेटाडोर को जामगांव थाना लाया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।