शिक्षक को दिए ट्रेनिंग, अब बुनियादी साक्षरता एवम गणितीय कौशल होंगे मजबूत


पाटन । विकास खंड के सेजेस जनता भिलाई 3 ज़ोन क्रमांक 1 बुनियादी साक्षरता एवम गणितीय कौशल( F L N) प्रशिक्षण सम्पन्न
प्रथम प्रशिक्षण 12जून से 15 जून द्वितीय प्रशिक्षण 18 जून से 21 जून तक आयोजित किया गया।प्रशिक्षण के में SRG मुकेश साहू मास्टर ट्रेनर खिलेश वर्मा,मिताली चौधरी, पारुल पांडे ने सर्वप्रथम NEP 2020 ,निपुण भारत,NCF FS पर चर्चा करते हुए FLN के अंतर्गत भाषा शिक्षण, एवम गणित शिक्षण के चार ब्लॉक मॉडल,पढ़ाने के रणनीति समग्र शिक्षा से प्राप्त शिक्षक संदर्शिका, अभ्यास पुस्तिका,एवम पाठ्य पुस्तक पर समझ ,स्कूल रेडनेस,नवा जतन,पुस्तकालय,जादुई पिटारा एवम e जादुई पिटारा,बहुभाषा शिक्षण,मल्टी ग्रेड टीचिंग पर विस्तार से चर्चा किया गया।


बी आर सी सी पाटन खिलावन चोपड़िया दोनों बैच के प्रशिक्षण में उपस्थित होकर fln को अपने विद्यालय में बच्चों तक इम्प्लीमेंट करने पर विस्तार से जानकारी प्रदान किये ।द्वितीय बेच में डाइट से शर्मा मेंम एवम हिरवानी मेम ने सभी को FLN के सम्बंध में जानकारी प्रदान कर सभी से फीड बैक लिया,। प्रशिक्षण में 17 संकुल से सभी शिक्षकों ने भाग लिया जिसमे प्रमुख रूप से लखेश्वर साहू लालिमा चंद्राकर,खिलावन कुर्रे,किशोर कुर्रे,आलोक नायक,सुनील चंद्राकर,मनोज कश्यप,इंदल सिंग पर गनिहा, रोशन साहू, कोमल ठाकुर ,मंगलू पारधी ,टिकेश्वरी वर्मा,मनीषा, गीता, एम आर साहू ,दिलीप शुक्ला,चिंता राम ,रमेश शर्मा,मोहन लाल ,मीना देवां गन ,पुष्कर ,कृष्ण कुमार शर्मा संकुल समन्वयक अभिषेक वर्मा,महेंद्र वर्मा ,धरम यादव आदि उपस्थित रहे