मतदाता मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण

मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव।लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है समस्त तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस क्रम में विभिन्न मतदान केंद्रों में अंधे, शीथीलांग तथा दिव्यांग मतदाताओं के सहायार्थ एन एस एस, स्काउट और एन सी सी के स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है।जिन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने के परिपालन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न 11 मतदान केंद्रों में नियुक्त एन एस एस के मतदाता मित्रों को संस्था के प्राचार्य श्री आर के देवांगन और संकुल समन्वयक श्री आर एन कश्यप ने विभिन्न 11 बिंदुओं की बारीकियों को बतलाया तथा मतदान केंद्र में नियुक्त अधिकारियों का सहयोग करने की बात कही। वहीं विधान सभा चुनाव के दौरान किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।और आशा व्यक्त की कि लोकसभा चुनाव में भी बेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभायेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एस के नेताम एन एस एस स्वयंसेवक पूर्वेश प्रजापति, तेजकुमार साहू, रोशन मरकाम, कु देविका साहू, कु भावना नेताम सहित अन्य मतदाता मित्र उपस्थित रहे।