पंडरिया में पदस्थ नायब तहसीलदार चंद्रवंशी का हुआ स्थानान्तरण, वर्तमान में पंडरिया में उक्त पद पर कोई नहीं, वनांचल में बढ़ेगी समस्या

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । तहसील कार्यालय पण्डरिया में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ चंद्रकांत चंद्रवंशी का स्थानान्तरण 15 नवम्बर के अनुसार तहसील कार्यालय रेंगाखर कला किया गया था।जिन्हें शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया द्वारा रेंगाखर कला के लिए भारमुक्त कर दिया गया।उक्त स्थानान्तरण में पंडरिया से नायब तहसीलदार को हटाया गया है किंतु किसी दूसरे अधिकारी की पोस्टिंग नही की गई है।जिसके चलते क्षेत्र के लोगो में असंतोष है। चंद्रवंशी वनांचल क्षेत्र के प्रभार में थे।जो वनांचल के लोगों व क्षेत्र को समझ चुके थे तथा काफी सक्रिय थे।जिसके चलते वे क्षेत्र में लोकप्रीय भी थे।कुई के सरपंच साधु कोठारी ने बताया कि लगातार क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा की जा रही है।उन्होंने बताया कि अच्छे अधिकारियों का स्थानान्तरण कर दिया जाता है।जिससे क्षेत्र के विकास बाधित हो रहा है। कोठारी ने बताया कि इसी प्रकार पूर्व में नायब तहसीलदार विनोद बंजारा का स्थानान्तरण कर दिया गया था।जिसके बाद श्री चंद्रवंशी द्वारा क्षेत्र के कार्यों को सक्रियता से किया जा रहा था।जिन्हें भी हटा दिया गया।उन्होंने बताया कि वनांचल के लोगों के साथ सदैव उपेक्षा किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में धान के रकबा सहित खरीदी का कार्य होना है।स्थानान्तरण होने के कारण किसानों की समस्या भी बढ़ जाएगी।

कलेक्टर से मिलेंगे वनांचल के प्रतिनिधि- चंद्रवंशी के स्थानांतरण से नाराज वनांचल के जनप्रतिनिधि कलेक्टर रमेश शर्मा से मुलाकात करेंगे।श्री कोठारी ने बताया कि आज शनिवार को वे वनांचल के जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर नायब तहसीलदार को रोकने की मांग करेंगे।

धान खरीदी में होगी समस्या- जिले के सबसे अधिक धान उत्पादक पण्डरिया के तहसील मुख्यालय में अब केवल तहसीलदार व एक नायब तहसीदार दार ही बचे हैं।ब्लाक में धान खरीदी में आये दिन शिकायत होती रहती है।साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अन्य राज्य से भी धान ब्लाक में लाये जाते हैं।तहसील कार्यालय में अधिकारियों की कमी के चलते इन समस्याओं से विभाग निपटने में भारी दिक्कत आएगी।