चलती ट्रेक्टर में आग लगी,तार के संपर्क में आने से लगी आग


पंडरिया/खैरझिटी – ब्लाक के ग्राम खैरझिटी पुराना में शुक्रवार सुबह 9.30 बजे ईश्वर जायसवाल के ट्रैक्टर ट्राली आग लग गई। ट्राली में पैरा भरा हुआ था।आग लगने का कारण बिजली तार से पैरा छू जाने के कारण चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है।ट्रेक्टर में भरे पैरा तार से रगड़ खाती हुई निकली,इसी दौरान इसमे आग लग गई।देखते देखते आग पूरा ट्राली में फैल गया।इसकी जानकारी ड्रायवर चालक को नहीं थी।लोगों ने आवाज देकर ट्रेक्टर में आग लगे होने की जानकारी दी ,जिसके पश्चात ट्रेक्टर को रोका गया।तत्पश्चात 112 में कॉल कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।फायर ब्रिगेड के पहुंचते तक ग्रामीण निरंजन जायसवाल के खेत में लगे पंप से आग पर काफी हद से काबू पा लिया गया।जिसके बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आज को पूरी तरह से बुझा दिया गया। इस तरह किसी भी तरह से जान- माल का नुकसान होने से बच गया।