आशीष दास
कोण्डागांव । शुक्रवार को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर केशकाल में स्कूल बसों की आकस्मिक जांच की गई। जांच में गिरिदीप पब्लिक स्कूल केशकाल की स्कूल बसों की सुरक्षा मानकों के तहत निरीक्षण किया गया। जांच में पाई गई ख़ामियों को देखते हुए 08 गाड़ियों पर 7600 रुपयों का चालान किया गया एवं स्कूल प्रबंधन को तत्काल ख़ामियों ठीक करने हेतु निर्देशित भी किया गया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू, ट्रैफिक प्रभारी रोहित बंजारे, परिवहन आरक्षक भावना गावड़े, प्रधान आरक्षक हरीश चंद्र नेताम, आरक्षक विकास पांडेय, आरक्षक राजेंद्र मरकाम उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि इसी प्रकार पूर्व में चांवरा पब्लिक स्कूल एवं आदेश्वर पब्लिक स्कूल के भी स्कूल बसों की जांच की गई थी। जिसमें 12 स्कूल बसों पर 22500 रुपयों का चालान किया गया था।
